जयपुर (गुलाबचंद कुमावत) सांगानेर बाजार में तहसील के सामने बीती रात्री में मातेश्वरी पान भंडार पर समुदाय विशेष के लोगों ने पानी की बोतल बदलवाने को लेकर दुकानदार से झगड़ा गया। विवाद बढ़ने पर उन्हेंने अपने 15 से 20 साथियों को और बुलाकर दुकानदार के ऊपर हमला कर दिया। दुकानदार जितेन्द्र टहलानी एवं मनोज कुमार टहलानी बताया कि रात्रि को 9:30 बजे कुछ लोग अपने साथ पानी की बोतल लेकर आए और उन्होंने कहा कि इस बोतल को लेकर इसके बदले में हमको ठंडी पानी की बोतल दे देवें बोतल हमारी दुकान की नहीं होने के कारण बोतल बदलने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर उन्होंने हम दोनों भाइयों पर हमला कर दुकान में तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस को आता देखकर हमलावर वहां से भाग गए। पीड़ित पक्ष जब एडवोकेट टीकम शर्मा एवं करण सिंह यादव के साथ व्यापारी लोगों इसकी रिपोर्ट मालपुरा गेट थाने में लिखवाने जा रहा था तब शिकारपुरा रोड स्थित श्मशान घाट के सामने मस्जिद के पास पहले से घात लगाए बैठे समुदाय विशेष के लोगों ने उन पर पथराव किया। जिसका इन लोगों ने सक्षम तरीके से विरोध किया। इस अवसर पर पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी को देखकर वे लोग वहां से भाग गए।
रात को बढ़ाई गस्त…
इस अवसर पर एडिशल एसीपी अवनीश कुमार, एसीपी रामनिवास विश्नोई सहित चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।
अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए किया बाजार बंद…
व्यापार महासंघ सांगानेर के अध्यक्ष शिवराज सोनी ने बताया कि दुकानदार से मारपीट करने के विरोध में सभी व्यापारियों की सहमति से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने तक बाजार को बंद करने का निर्णय किया गया था। सांगानेर थाना इंचार्ज हरि सिंह एवं मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह के द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बात कर कहा कि 5 अपराधियों को पकड़ लिया गया है शेष अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर शीघ्र न्याय दिलाने की आश्वासन पर व्यापारियों ने दुकानें खोलने की सहमति जताई। इस अवसर पर सांगानेर व्यापार मंडल के संरक्षक त्रिलोक चौधरी, शंकर आंकड़, पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के अध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी, पुरुषोत्तम बच्चानी, बाबूलाल टोडावत, रामजीलाल, पंकज बाल्मीकि सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।