पूर्व मंत्री एवं मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने जयपुर शहर में बढ़ते कोविड 19 के मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए अपने विधायक कोष से 25 लाख रुपए की राशि देने की अनुशंषा करते हुए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।
सराफ का कहना है कि कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की मांग बढ़ने से शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी महसूस की जा रही है। ऑक्सीजन की कमी के कारण अनेक अस्पतालों द्वारा मरीजों को भर्ती करने से मना किया जा रहा है जिससे परिजनों को उसे लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकना पड़ रहा है।
सराफ ने कहा कि कोरोना महामारी के संकटकाल में संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति हो तथा जरूरतमंद मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की सुविधा मिले जिससे उनके जीवन को बचाया जा सके इसलिए विधायक कोष से 25 लाख देने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।