राष्ट्रीय होम्योपैथी संघ एवं सेवा भारती द्वारा कोरोना जागरूकता शिविर आयोजन दिल्ली प्रान्त के तत्वावधान में दिल्ली में 30 स्थानों पर रविवार को कोरोना से बचाव जागरूकता एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एवं अन्य रोगों के लिए औषधि एवं मास्क वितरण शिविर का इस कोरोना संकट काल में आयोजन किया गया। जिसका हज़ारो लोगो ने लाभ लिया। सभी सहयोगी संथाओं जैसे पं. राम स्वरूप शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजी.) स्वजन (एन जी ओ) एवं विख्यात होम्योपैथिक फार्मेसिटिकल्स का सहयोग प्राप्त हुआ।
इन शिविरों में दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा लोगो को सेनीटाइजर व मास्क भी दी गई। जहाँगीर पूरी के शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजीव शर्मा ने लोगो को वैक्सीन के फायदे बताए एवं 45 वर्ष तक कि आयु के लोगो को वैक्सीन तुरंत लगवाने के आग्रह भी किया एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये होम्योपैथिक औषधि के गुण बताए। डॉ संजीव कुमार एवम डॉ रुचि शर्मा द्वारा लोगो की कोरोना के इस काल मे खान पान किस प्रकार का हो, कौन से व्यायाम उपयोगी है यह भी चिकित्सको द्वारा बताया गया। कोरोना के इस काल मे चिकित्सको द्वारा पुनर्वास बस्तियों में यह कार्य सेवा भारती के सहयोग से लोगों में अति प्रशंसा का विषय रहा और पुनः इस प्रकार के आयोजन का आग्रह लोगो द्वारा प्राप्त हुआ।
© 2021 Enews Rajasthan - Developed by Techieville.in.
© 2021 Enews Rajasthan - Developed by Techieville.in.