जेएलएन मार्ग स्थित आर.ए.एस. क्लब में सृष्टि रो लहरियो कार्यक्रम का फाइनल का आयोजन किया गया। क्लब की फाउंडर मधु सोनी ने बताया कि राजस्थान के जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर आदि जिलों से प्रतिभागियो ने प्रतियोगिता में भाग लिया वराजस्थानी गानों के कॉम्पीटिशन, रैंप वॉक, क्वीज आदि राउण्ड हुए जजेस द्वारा उनकी प्रतिभा को परख कर मिस व मिसेज लहरिया क्वीन का चयन किया गया। मिस लहरिया क्वीन का ताज तुहिना अग्रवाल के नाम रहा, फर्स्ट रनर अप पायल रही, द्वितीय रनर काजोल मीणा रही व मिसेज लहरिया क्वीन ओजस्वी शर्मा बनी व फर्स्ट रनर अप हेमलता यादव व द्वितीय रनर अप अनुजा रही । विजेता को क्राउन, कैश प्राईज मोमेंटो व गिफ्ट दिये गयेे। साथ ही डांसिग दीवा की विनर भावना तंवर रही व द्वितीय स्थान पर रेनु जांगिड रही। फोटोजेनिक फेस का अवार्ड नेहा सिंह के नाम गया व द्वितीय स्थान पर रेनु खुराना रही। जन्माष्टमी के पर्व को ध्यान में रखते हुए नन्हे-मुन्नों की बाल-गोपाल फैंसी ड्रेस फोटो प्रतियोगिता को भी इसमे शामिल किया गया है जिसके प्रतिष्ठा विजय विनर रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रतिभागियों द्वारा राजस्थानी थीम पर कैटवॉक रहा जिसमें राजस्थानी संस्कृति की पूर्ण झलक देखने को मिली व एक से बढकर एक राउंड हुए।
प्रतियोगिता में बतौर फाइनल जज संजय सरदाना जी (एक्टर व फिल्म मेकर), उमा अग्रवाल (समाजसेवी), रेशमी चौहान (मिसेज इंडिया), कमलेश सोनी, गायत्री सिंगल थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वंडर सिमेंट के वाईस प्रसिडेंट (मार्केटिंग) सुशील जी अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सीमा हिंगोनिया, बसंत जी जैन सदस्य राजस्थान पब्लिक ट्रस्ट बोर्ड देवस्थान विभाग, नरेंद्र जी उपाध्याय समाजसेवी, नरेंद्र जैन,अध्यक्ष एम्पलोईस एसोसिएशन आफ राजस्थान रहे। इवेंट मैनेज कोरियोग्राफर संजीव चौधरी का रहा व कार्यक्रम के होस्ट कुलदीप गुप्ता थे। क्लब की अध्यक्षा सोनू अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।