सिरोही जिले के पिंडवाड़ा ववारली गांव के घर में आया अजगर,माण्डवाडा खालसा नाका वन विभाग की टीम ने किया अजगर का रेसक्यू आदिवासी परिवार के घर में आया अजगर ने मुर्गी को बनाया अपना शिकार ववारली गांव के एक घर में अजगर आने ग्रामीणों मांडवाड़ा खालसा नाका प्रभारी अंजू चौहान को दी मामले को गंभीरता से लेते हुए नाका प्रभारी चौहान मय टीम पहुंची मौके पर मांडवाड़ा खालसा लोग प्रभारी अंजू चौहान के नेतृत्व में किया वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू गांव से आठ फीट लंबे अजगर का किया वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू वही 8 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित वन्य क्षेत्र में किया गया रिलीज इस दौरान वन विभाग मांडवाड़ा खालसा नाका प्रभारी अंजू चौहान,वनरक्षक पापाराम,वनरक्षक सुमेरसिंह सहित रहे ग्रामीण मौजूद