कुल दर्ज 92 प्रतिशत मामलों का पुलिस ने किया निस्तारण
वर्ष 2020 में जिले में आईपीसी के तहत 2498 मामले हुए दर्ज
वहीं लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत 1264 प्रकरण हुए पंजीकृत
कुल प्रकरण 3762 में से 2680 के कोर्ट में चालान हुए पेश
902 पाए गए झूठे, पुलिस ने दी एफआर
तो 170 प्रकरणों में अभी पुलिस कर रही तफ्तीश
सिरोही जिले में पेंडिंग प्रकरणों का प्रतिशत हैं 9.86 वहीं CCTN की रिपोर्ट में 8 प्रतिशत मामले हैं पेंडिंग
सिरोही जिले के पुलिस कप्तान हिम्मत अभिलाष टांक ने आज पत्रकारों से रूबरू होकर वर्ष 2020 में जिलेभर में हुए अपराधों का लेखा जोखा पेश किया… एसपी टांक ने बताया कि वर्ष 2020 में भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं में जिले में कुल 2498 प्रकरण दर्ज हुए वहीं लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत जिले में 1264 मामले दर्ज किए गए हैं… जिसमें से 2680 मामलों में सम्बन्धित न्यायालय में चालान पेश किए गए, वहीं 902 प्रकरण झूठे पाए गए, जिसमें एफआर दी गई हैं… कुल दर्ज प्रकरणों में से 170 मामलों में पुलिस अभी जांच के रही हैं यानी वर्ष 2020 में दर्ज हुए मामलों में 9.86 प्रतिशत मामले अभी पेंडिंग चल रहे हैं… इसके साथ ही एसपी ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2020 में हत्या के मामलों में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं, वहीं हत्या के प्रयास और अपहरण जैसे मामलों में 28 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई हैं…
करीब 2 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, 37 मामले दर्ज
मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब तस्करी पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाईयां की हैं जिसमें NDPS एक्ट के तहत कुल 37 प्रकरण दर्ज कर 2193 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त, 7 किलो 526 ग्राम अफीम, 183 किलो 390 ग्राम गांजा, 31 ग्राम 740 मिलीग्राम स्मैक बरामद के साथ साथ 13 चौपहिया वाहन और 11 दुपहिया वाहन भी जब्त किए हैं, NDPS के मामलों में 53 आरोपियों को गिरफ्तार के जेल भेजा गया…
करीब 4 करोड़ की अवैध शराब बरामद कर 567 आरोपियों को भेजा जेल
एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि वर्ष 2020 में सिरोही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब तस्करी पर जबरदस्त कार्रवाई यां की गई हैं… जिलेभर में कुल 550 प्रकरण दर्ज कर पंजाब हरियाणा निर्मित कुल 60991 लीटर अवैध शराब बरामद कर 18 ट्रकें, 43 चौपहिया वाहन व 7 दुपहिया वाहनों के साथ कुल 567 मुलजिमान को गिरफ्तार के जेल भेजा गया… बरामद अवैध शराब की कुल कीमत 4 करोड़, 92 लाख आंकी गई हैं…
रिपोर्टर- अशोक कुमावत, सिरोही