सिरोही जिले में शराब तस्करी का बहुत बड़ा खेल चल रहा है। यह खेल नया नही है वर्षो से चल रहा है फिर चाहे वह आबकारी के स्तर पर हो या फिर पुलिस की मिलीभगत से, लेकिन शराब तस्करी लगातार और नियमित हो रही है शराब तस्करों के हौंसलों का अंदाजा इसी से लगा सकते हो कि रविवार को आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीबन 1900 कर्टन अवैध शराब के साथ 15 गाडिय़ां और 11 लोगों को गिरफ्तार किया। महज इसके 24 घंटे के अंदर ही 1700 कर्टन शराब से भरा ट्रक फिर सिरोही से होते हुए गुजरात के लिए जा रहा था, हालांकि सिरोही पुलिस ने इस बार इस कंटेनर को जब्त कर शराब जब्त की और चालक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक सिरोही जिले के सरूपगंज थानाधिकारी छगन डांगी के नेतृत्व में सोमवार को कंटेनर भर कर गुजरात राज्य में सप्लाई के लिए जा रही हरियाणा निर्मित 1705 कर्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गई। सरूपगंज थानाधिकारी छगन डांगी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, इस पर नाकाबंदी करवाई गई। इसकी सूचना शराब तस्करों को लगी तो कंटेनर चालक ने सरूपगंज से पहले नई धनारी के पास से ही कंटेनर को वापस मोड़ कर अपना रुट बदलने की नाकाम कोशिश की। जैसे ही कंटेनर को वापस मोड़ा गया, पुलिस ने उसका पीछा कर थोड़े ही दूर जाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने 1705 कर्टन के साथ कंटेनर चालक बाड़मेर निवासी विक्रम सिंह का गिरफ्तार कर लिया।