कांति भाई , सिरसी –
सिरसी रोड पांच्यावाला स्थित दीपविहार कॉलोनी की इन दिनों हाल वेहाल ‘ है कॉलोनीवासी राम भरोसे जी रहे हैं कॉलोनी वासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को चुनाव में वोट देकर जिताया था अब केवल उनके वादे ही सुनने के लिए रहे हैं यह कॉलोनी चारों तरफ से समस्याओं से घिरी हुई है कॉलोनी में चारों तरफ मकान बन गए हैं लेकिन कॉलोनी का नियमन विवादों में है और मामला कोर्ट में चल रहा है विवादित होने के कारण ही नये बिजली के कनेक्शनो पर रोक लगी हुई है जिसके कारण कॉलोनी वासियों को नए कनेक्शन भी नहीं मिल पा रहे हैं कॉलोनी में कहने के लिए तो सरकारी ट्यूबवेल है परन्तु गहरा कम होने के कारण उसमें भी पानी कम है जिसके कारण सुचारू रूप से कॉलोनी को पानी की सप्लाई भी नहीं हो पाती लोग पानी का टैंकर मंगा कर गर्मी में अपनी प्यास बुझा रहे हैं नियमन के अभाव में सड़कें सारी टूटी-फूटी पड़ी है रास्ता उवड खावड पडा हुआ हैन पानी निकलने का कोई रास्ता हैऔर तो और लोगो ने मकानों के बाहर मिट्टी मलवा डलवा ङलवा कर अपने घरों के आगे ऊंचा कर लिया है जिससे बरसात होने पर जगह-जगह रास्ते मे पानी भर जाता हैतथा कुछ घरो मे वरसात का पानी घरो के अन्दर भर जाता है जिससे उन्हे वडी परेशानी होती हैऔर रोङ पर पानी भर जाने से आवाजाही रुक जाती है इन सभी समस्याओं से स्थानीय पार्षद श्रीमती सुखप्रीत वंसल को अवगत कराया गया उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वह इन सब की इन सब के लिए अपनी ओर से प्रयास करेंगे और स्थानीय लोगों को समस्याओं से जल्दी निजात दिलाएंगे