सीकर से लोकसभा सांसद सुमेधानंद सरस्वती के जयपुर पहुंचने पर चामुंडा सेना राजस्थान के के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह परिहार को स्वामी का सानिध्य प्राप्त हुआ स्वामी के सानिध्य में जयपुर और राजस्थान के प्रमुख समाज सेवी जयसिंह सेठिया से उनके निवास पर भोजन के तहत समाज सेवा को लेकर स्वामी जी के विचारों को जानने का अवसर प्राप्त हुआ उसके पश्चात स्वामी ने अपने अमूल्य समय में से कुछ पल जयपुर सेशन कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम गोपाल एडवोकेट के ऑफिस क्रिस्टल मॉल पर 40 से 50 अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन किया स्वामी के इस प्रकार के मार्गदर्शन से हम सभी अभिभूत हैं और स्वामी के विचारों को निश्चित रूप से हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए.