जय क्लब के टेनिस खेल मैदान पर मोती सन्स ज्वेैर्ल्स द्वारा प्रायोजित एवं द्वारा आई.टी.एफ. एम. टी- 200 सिनीयर टेनिस अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 29 मार्च से 03 अप्रेल, 2024 तक का शुभारम्भ जय कल्ब के टेनिस खेल मैदान पर मुख्य अतिथि मनोजकुमार महर वर्तमान में निदेशक क्रिमिनल इन्टेलिजेन्स इन्वेस्टिगेशन राजस्थान आयकर विभाग, विशीष्ट अतिथि शैलेन्द्र शर्मा, आयकर आयुक्त एवं श् गिरीराज मीणा, आयुक्त सी.जी.एस.टी. के द्वारा किया गया । प्रतियोंगिता में अन्य अतिथि दिलिप शिवपुरी, राजस्थान टेनिस संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व आयकर मुख्य आयुक्त, व आयोजक समिति के अध्यक्ष सुधांशु शेखर मुख्य स्पोन्सर मोती संस जयपुर के संजीव छाबडा एवं संजय छाबडा उपस्थित थें ।
इस अन्तर्राष्ट्रीय सिनियर पुरूष, महिला एकल, युगल एव मिक्स युगल के मुकाबले आयुवर्ग प्लस 30, 40, 45, 55, 65, 70, व 75 वर्ष खेले जायेगें । इस प्रतियोंगिता में आई.टी.एफ. की और से मुख्य निर्णायक अंतोन डिसूजा मुम्बई से आयोजन हेतु आये हुए है । जयपुर जिले के बाहर से आयी हुई महिला प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की गई है । एव इसमें लगभग 300 मैच खेले जायेगे।
इस कडी में आयोजन समिति के द्वारा राजस्थान रीजनल बोर्ड जयपुर राजस्थान की टीम के सदस्य जिन्होने अपने बेहतर प्रदर्शन से उदयपुर जिले में आयोजित सुधांशु शेखर प्रिन्सिपल निदेशक इन्वेस्टिगेशन आयकर राजस्थान कप्तान के नेतृत्व में पदक जीता है के सदस्यों को सम्मानित किया गया है ।
जयपुर के लक्ष्मी कान्त तंवर का एकल में सेमी फाईनल में प्रवेष ।
विभिन्न वर्गो में खेले गये प्रथम दौर के मुकाबलों के परिणाम निम्नानुसार है-
30 वर्ष आयु वर्ग- शशिकांत रमानी ने विवेक झाझरिया को 6.2 6.2 सेए महेंद्र यादव ने चंद्रा राहुल को 6.4 6.4 सेए गौरव जैन ने नितेश कुमार को 6.2 6.1 सेए दिनेश कुमार दीनू ने अनिल कुमार हुडा को 6.4 6.4 सेए तनुज शर्मा ने प्रशांत डेविड को 7.5 6.0 सेए कुशल कुमार ने धवल पंड्या को 6.4 6.1 10.5 सेए नीतीश धारा ने शालीन अग्रवाल को 6.0 3.6 12.10 से हराया
40 वर्ष आयु वर्ग- नितिन बी सावंत ने इंद्रप्रीत सिंह अरोड़ा को 6.1 6.3 सेए मृगेश कोठारी ने राकेश मीना को 6.1 6.0 सेए असवानी प्रकाशख् ने अगमजीत डांग को 6.2 6.0 सेए अहमद रियाज़ अहमद ने हरीश जाखर को 6.0 6.0 सेए गौतम गाडगिल ने संदीप वी को 6.0 6.0 सेए शशिकांत शर्मा ने गुरुमीत सिंह को 7.5 6.4 से हराया
45 वर्ष आयु वर्ग- अश्विनी पुरोहित ने बिष्णु चरण मलिक को 6.1 6.3 सेए अभिषेक तोशनीवाल ने दिनेश चंद्र सुयाल को 6.4 6.0 सेए अरुन स्वर्णदीप सिंह धोडी ने राहुल बरमेचा 6.1 6.0 सेए अरुण कटारिया ने वीरेंद्र कुमार सोनी को 6.0 6.0 सेए नरेंद्र जेथानि ने भुपेंद्र कुमार को 6.03 6.3 से हराया
50 वर्ष आयु वर्ग- वीरेंद्र ने विशाल सिंह को 6.2 6.2 सेए वेणुगोपाल मनघाट ने हतिंदर पनवार को 6.4 6.1 से हराया
55 वर्ष आयु वर्ग- गुरदर्शन सिंह रमना ने सुधांशु शेखर झा को 6.3 6.3 सेए संजीव मैगन ने सतबीर सिंह खालसा को 6.1 6.2 सेए लक्ष्मी कांत तंवर ने जोगिंदर सिंह को 6.1 6.2 से हराया
60 वर्ष आयु वर्ग- शरद ने भास्कर शर्मा 6.2 6.1 से ए संजय कुमार ने राजेंद्र आर्या को 6.1 6.0 से शिबू मैथ्यू ने ओम प्रकाश चौधर को 6.3 6.2 से हराया
65 वर्ष आयु वर्ग- सतीश कुमार जैन ने गजेंद्र सिंह मनोहर को 7.5 3.6 10.8 से हराया
75 वर्ष आयु वर्ग- सुरेश बाजोरिया ने आनन टोगनट्टा को 6.4 7.5 सेए लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश भंडारी ने वेंकट कृष्ण कुमार अरिपिराला को 6.2 7.5 से हराया