जयपुर । खोह-नागोरियान थाना इलाके में आरटीओ कार्यालय के पास टेंट हाउस के गोदाम में दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा—तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आदा दर्जन फायरब्रिगेड गाड़ीयों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।आग कैसे लगी इसकी पुलिस जांच कर रही हैं। फायर सीएफ ओ राजेन्द्र नागर व दीवांग यादव मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया गया।फायर समिति सदस्य शाहरूख खान ने बताया कि आग को देखकर स्थानीय लोगों भीड़ एकत्रित हो गई और आबादी में टेंट गोदाम को लेकर विरोध किया गया।दूर तक दिखाई दे रहा धुएं का गुबार
आग की लपटें तेजी से उठ रही थी। देखते ही देखते आग के धुएं से पूरा आसमान काला हो गया। आग को देखकर उधर से गुजर रहे लोग अपने वाहनों को साइड में लगाकर देख रहे थे। भीड़ इकट्ठी देख पुलिस ने वहां से लोगों को हटवाया।