जयपुर। मानव उत्थान सेवा समिति शाखा जयपुर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जगत जननी माता श्री राजराजेश्वरी देवी की 92 वीं जयंती की स्मृति में सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से “परमहंस धाम आश्रम” पर महात्मा गांधी अस्पताल के सहयोग से विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 780 मरीजों को सेवाएं प्रदान की गई।
मीड़िया प्रभारी सुनीता रमेश सैनी ने बताया कि महात्मा विशिष्ठ अतिथि मेयर सौम्या गुर्जर ,भाजपा सांसद प्रत्याशी मंजू शर्मा, पार्षद शक्तिप्रकाश यादव,पार्षद रवि उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
शिविर संयोजक हेमराज गुप्ता के अनुसार शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य दिवस पर एक छत के नीचे आमजन को परामर्श के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शिविर में ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, ईसीजी,आंखों के विजन का टेस्ट एवं उपलब्ध दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गई। कार्यक्रम से करीब 780 लोगों ने निःशुल्क जांच का लाभ उठाया। आश्रम प्रभारी महात्मा शाकम्बरी बाई जी व महात्मा रक्षितानन्द जी ने सभी अतिथिगण, डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मानव उत्थान सेवा समिति सदस्यों,मानव सेवादल व यूथ टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलतम व्यवस्था की।