जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टीम चेतन धुंधारिया द्वारा आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जाहोता में पौधारोपण किया गया। शुभारम्भ चैंमू के भाजपा विधायक रामलाल शर्मा द्वारा कदम का पौधा लगाकर किया गया। उन्होंने कहा कि अभी हम कठिन दौर से गुजर रहे हैं कोरोना की दूसरी लहर ने हम सभी को झकझौर दिया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आॅक्सीजन की कमी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना है और पर्यावरण को शुद्ध बनाना है।
जाहोता के कर्मठ, सेवाभावी, ऊर्जावान व युवा सरपंच श्याम प्रताप सिंह राठौड ने भी पीपल का पौधा लगाया और कहा कि अगर हम आने वाली पीढी को एक खुशनुमा स्वच्छ वातावरण देना चाहते हैं तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे तथा 21,000 फलों व औषधीय पौधे लगाने व उनके संरक्षण का संकल्प लिया। टीम चेतन धुंधारिया द्वारा जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर भी ग्राम जाहोता में पौधारोपण किया जाता रहा है।
टीम चेतन धुंधारिया के संस्थापक चेतन धुंधारिया ने कहा कि प्रकृति हमारी माँ है। जो सभी कुछ अपने बच्चों को अर्पण कर देती है ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी माँ लिए ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न करें कि वो भी हम पर गर्व करे। कुदरत ने हरे-भरे पर्यावरण का साथ हमें अशीर्वाद स्वरूप दिया है। यदि हम यह आशीर्वाद खो देंगे तो हम एक स्वस्थ जीवन खो देंगे। टीम प्रवक्ता जयसिंह गुडीवाल ने कहा कि पुराणों में भी एक वृक्ष को दस पुत्रों के समान बताया गया है। अर्थात् जितना पुण्य दस पुत्रों को उत्पन्न करने पर होता है उतना ही पुण्य एक वृक्ष लगाने पर होता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
इस अवसर पर उपेन्द्र शर्मा एसडीएम चैंमू, सृष्टि जैन नायब तहसीलदार, विनायक शर्मा आवाज़ न्यूज चैनल, संजय यादव कनिष्ठ अभियंता, सुनील शर्मा सीनियर एडिटर फस्र्ट इण्डिया, वीरेन्द्र हीरो मोटो काॅर्प, इन्द्रराज चैधरी संस्थापक ग्रीन वल्र्ड फाण्उडेशन, डाॅ शिखा मील बराला हाॅस्पीटल, चैंमू, किरण असिस्टेंट आॅडिट आफिसर कृषि विभाग, डाॅ. के.सी. चैपड़ा अधीक्षक, आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाहोता, डाॅ. यशराज गौ-सेवक, लक्ष्मी घोसल्या वेदान्ता ग्रुप, मंजू शर्मा आंगनबाडी, टीम चेतन धुंधारिया के खेमचंद खडगटा, विजय कारगवाल, जयसिंह गुडीवाल, ग्राम जाहोता के गणमान्य लोग जिनमें उप सरपंच मंगलचद बागडा, प्रहलाद कुमावत ‘चंचल’, दिनेश सामोता, पृथ्वीसिंह, रामेश्वर छीपा, प्रकाशचंद डीगवाल व हरफूल मेहता उपस्थित थे।