कोडाई स्पोर्टस एकेडमी और राधा निवास क्रिकेट क्लब के बीच सूरजमल क्रिकेट ग्राउंड पर हुए 20 – 20 ओवर के क्रिकेट मैच में कोडई स्पोर्टस एकेडमी के सारांश गोस्वामी की धुंआधार बल्लेबाजी के सामने राधा निवास क्रिकेट क्लब हुई ढेर।
कोडई स्पोर्टस एकेडमी के सलामी बल्लेबाज सारांश ने अपने बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया मात्र 28 गेंदों पर 16 छक्के और 11 चौको की मदद से 152 रनो की पारी खेली और नया कीर्तिमान हासिल किया और अकेले बल्लेबाज बने जिसने सबसे तेज शतक मात्र 28 गेंदों पर लगाया वर्ल्ड डोमेस्टिक क्रिकेट लेवल पर।