पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की बड़ी महती भूमिका रहती है उसी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक युवा संगठन संस्थान द्वारा जय भीम फाउंडेशन संस्था रलावता व ग्राम पंचायत सिन्दोली के संयुक्त प्रयास से यूथ कनेक्ट ग्रीन इंडिया अभियान के अंतर्गत ग्राम रलावता में स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुष, युवा व बच्चों ने मिलकर 150 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली!
संस्थान सचिव व नेशनल यूथ अवार्डी रामदयाल सैन ने बताया सामाजिक युवा संगठन संस्थान द्वारा गत दो दशकों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में यूथ कनेक्ट ग्रीन इंडिया अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्थानों पर स्थानीय ग्रामीणों को प्रेरित कर पौधारोपण करवाकर उन्हें संरक्षित करने हेतु जन जागरण कार्य अनवरत किया जा रहा है! इसी कड़ी में बस्सी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिन्दोली के ग्राम रलावता में स्थानीय जय भीम फाउंडेशन संस्था व ग्राम पंचायत सिन्दोली के सहयोग से ग्राम रलावता के सार्वजानिक स्थान पर विभिन्न छायादार और फलदार 150 से अधिक पौधे लगाकर स्थानीय युवाओं, महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने मिलकर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लिया!
पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पार्चन करके किया गया! इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिन्दोली की सरपंच पूजा बैरवा ने पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का आग्रह किया! संस्थान उपाध्यक्ष जितेन्द्र खोलिया ने संस्थान द्वारा चलाये जा रहे यूथ कनेक्ट ग्रीन इंडिया अभियान के अंतर्गत एक पौधा एक व्यक्ति कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी लोगों से प्रतिवर्ष एक पौधा लगाकर उसे पालने की अपील करने के साथ वृक्षों के महत्व के साथ उनकी सार संभाल की उचित जानकारी प्रदान की !
इस अवसर पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता छोटू बंशीवाल, बाबूलाल बंशीवाल, हरीश, रामजी लाल, सीताराम सुरेश, संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश सैनी, फील्ड कोर्डिनेटर पूजा शर्मा, मीना बंशीवाल, भावना बैरवा, पुरुसोत्तम सैनी, सत्यप्रकाश सहित स्थानीय ग्राम के ग्रामवासीयों ने सहभागिता दर्ज कराई!