जयपुर । ज्ञान विहार स्कूल बैडमिंटन अकादमी में रविवार को स्वर्गीयश्रीमती किशोरी व स्वर्गीय श्री जगदीश चंद्र श्रीवास्तव की स्मृति में कराई गई इसमें संदीप शर्मा ने लगातार दूसरे वर्ष सीनियर डबल्स का खिताब जीता संदीप शर्मा वह उनके पार्टनर नेहल की जोड़ी ने फाइनल में कुणाल व जतिन की जोड़ी को परास्त किया वहीं संजय शर्मा व प प्रदीप बोहरा तथा मोहन सिंह मीणा व राजेंद्र कोठारी तीसरे स्थान पर
अंडर 11 गर्ल्स सिंगल्स में फाइनल में अदिति ने इरिषा को परास्त किया वहीं तिथि व आध्या संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे अंदर 11 लड़कों में प्रथम वेदांश द्वितीय लविंग में तीसरे स्थान पर मानविक अग्रवाल व आदित्य कुमार रहे अंडर 13 लड़कों में विजेता काव्य उपविजेता मनन तथा आदित्य मित्तल में अरनव संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पर रहे अंदर 19 वर्ग में आयुष कटियार ने मन्जॉय सिंह सोहल को कड़े संघर्ष में हरा आयुष जीता वही केशव व हर्ष शर्मा तीसरे स्थान पर रहे प्रतियोगिता के अंत में लिए आईबीएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर कमल गोयल राजस्थान बैडमिंटन के हेड कोच अतुल गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए कार्यक्रम सचिव संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने सभी खिलाड़ियों को का उत्साहवर्धन कियातथा कार्यक्रम एडवाइजर गौरव प्रतीक गुरुनानी ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की टीएमएल डायरेक्टर प्रदीप सिंह झाला ने अपने अपने द्वारा भेजे गए संदेश में सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेलने व उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के अंत में राजस्थान बैडमिंटन अतुल गुप्ता का गौरव गुरनानी ने माल्या अर्पण कर किया
प्रतियोगिता की खासियत यह रही की प्रतियोगिता का आयोजन मदर्स डे पर किया गया
इस अवसर पर आयोजकों द्वारा जिन खिलाड़ियों के साथ उनकी माताएं आई थी उन सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया